प्रवेश फॉर्म भरने सम्बन्धित निदेश : (Admission Form )

 

1. प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण -पत्रों की छायाप्रति संग्लन करना अनिवार्य है ।

      अ. हाईस्कूल व इंटर के अंक पत्रो एवं प्रमाण पत्रो की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति।
      ब. टी० सी० एवं चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
      स. खेल कूद एवं अन्य प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
द.आय एवं जाती प्रमाण पत्रों (केवल आरक्षित वर्ग के लिए) जो तहसील द्वारा बनवाया गया हो एवं Board of Revenue की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो ,की छायाप्रति।
2.वाणिज्य संकाय में जो विषय संचालित है उन्ही को लेंना अनिवार्य है। बी०कॉम० तृतीय वर्ष में केवल ग्रुप C-2 (वैकल्पिक ) ही पढ़ना होगा ।
3.प्रवेश हेतु साक्षात्कार की सूचना महाविद्यालय के सूचना पट चस्पा कर दी जाएगी । व्यक्तिगत /डाक से सूचना नही दी जाएगी । साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय , दिनांक पर उपस्थित न होने की दशा में प्रवेशाधिकार स्वतः समाप्त हो जायेगा तथा रिक्त स्थान पर अन्य प्रवेशार्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
4.निर्धारित तिथि तक शुल्क न जमा करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।
5.प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य को हैं। प्राचार्य बिना कारण बताये प्रवेश निरस्त कर सकता है ।
6.यदि किसी प्रवेशार्थी ने इंटर की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की हो तो वह अपने प्रवेश आवेदन पत्र के साथ संस्थागत में अध्ययन की हुई अन्तिम कक्षा की TC एवं CC की छायाप्रति तथा राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रददत या सांसद / विधायक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
7.प्रवेशार्थी प्रवेश आवेदन पत्र में अपने नवीनतम फ़ोटो ही चस्पा कर ।
8.विवाहित महिला अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन पत्र में हाईस्कूल अंक पत्र के आधार पर ही पिता/अभिभावक का नाम लिखे।